मोहर्रम शिविर में पहुंचे आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल रेलपार स्थित कर्बला में बनाए गए मोहर्रम शिविर में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे। उन्होंने मोहर्रम अखाड़ा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अखाड़ा कमेटी की तरफ से उनको पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर वशीमुल हक, पार्षद श्रावणी मंडल, कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा सहित इस क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल की भी यह परंपरा है कि हर कोई मिलजुल कर सभी त्योहारों को मनाता है उन्होंने कहा कि आसनसोल की यह परंपरा आगे बढ़ती रहनी चाहिए और उनको पूरा भरोसा है कि आसनसोल के लोग इस परंपरा को आगे लेकर जाएंगे और सभी धर्म के त्योहारों को जिस तरह से लोग मिलजुल कर मनाते हैं इसे भी उसी तरह से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सबको एक दूसरे के प्रति सौहार्द रखने की आवश्यकता है। ताकि सबका सही मायने में विकास हो।