दामोदर में बालू चोरी के कारण ब्रिज के पिलर हो रहे कमजोर – अग्निमित्रा पाल
अशोक रुद्र ने किया पलटवार
बर्नपुर । अवैध तरीके से पैसे जुटाना चाहते हैं विधायक ने दामोदर नदी पर बने ब्रिज के पिलर को दिखाते हुए कहा कि लगातार बालू चोरी की वजह से पिलर के नीचे अब कुछ नहीं है। उन्होंने रेलवे को धन्यवाद दिया कि इसकी मरम्मत की जा रही है लेकिन विधायक का कहना था कि जब तक बालू चोरी नहीं रोकी जाएगी तब तक पिलर का अस्तित्व भी खतरे में रहेगा। इस संदर्भ में टीएमसी नेता और स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र से बात की तो उन्होंने कहा कि अवैध बालू के खिलाफ अगर किसी ने आंदोलन किया है तो वह टीएमसी है और इस आंदोलन की वजह से अब यहां पर अवैध बालू के कारोबार पर काफी हद तक रुक चुका है। वही दामोदर नदी पर ब्रिज के खस्ता हालत को लेकर उन्होंने कहा कि वह रेलवे यानी केंद्रीय सरकार का मामला है। उन्हें इस मामले को केंद्रीय सरकार के सामने पेश करना चाहिए। अशोक रुद्र ने कहा कि भाजपा विधायक के पास कोई काम नहीं है। वह कभी- कभार इस क्षेत्र में आती है और मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह की बातें करती हैं।