Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पश्चिम बंगाल के लिए ऐतिहासिल उपलब्धिः भारत के अपने स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम- एसएसआई मंत्रा के साथ हुई सफल सर्जरियां

o एसएस इनोवेशन्स ने आसनसोल, पश्चिम बंगाल के हेल्थवर्ल्ड हॉस्प्टिल्स में इंस्टॉल किया आधुनिक रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम, एसएसआई मंत्रा

o एसएसआई मंत्रा रोबोटिक सर्जरी में आधुनिक प्रगति के साथ सर्जन को बेहतर सटीकता एवं नियन्त्रण और मरीज़ों को बेहतर परिणाम देता है

o भारत में निर्मित रोबोटिक सिस्टम- एसएसआई मंत्रा की रोबोट-असिस्टेड मिनिमल इनवेसिव सर्जरी में मरीज़ को दर्द कम होता है, खून का नुकसान कम होता है, जटिलताओं की संभावना कम हो जाती है और मरीज़ जल्दी ठीक होता है

आसनसोल । पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्यसेवा क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए आसनसोल के हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स ने भारत में निर्मित सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएसआई मंत्रा के द्वारा रोबोटिक सर्जरियों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह दूसरे स्तर के शहर में उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है, जिससे पश्चिम-बंगाल एवं आसपास के उत्तर-पूर्वी राज्यों को लाभ मिलेगा। एसएसआई मंत्रा के इंस्टॉलेशन के बाद हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स के सर्जनों ने सर्जरी में बेजोड़ दक्षता का प्रदर्शन किया है। प्रतिष्ठित जनरल सर्जनों और सीनियर कन्सलटेन्ट्स- डॉ सुमिकेश आनंद और डॉ हिमांशु गुप्ता की टीम ने एसएसआई मंत्रा की मदद से दो सफल कॉलेसिस्टेक्टोमी सर्जरी की। दो दिनों के भीतर डॉ देबाशीष साहु, सीटीवीएस सर्जन और सीनियर कन्सलटेन्ट ने बिना बाहरी प्रॉक्टरशिप के लीमा टेकडाउन किया और सर्जिकल केयर में अस्पताल के समर्पण को दर्शाया। इसी तरह ऑब्स्टेट्रिशियन गायनेकोलोजिस्ट डॉ देबराज मोंडल और डॉ सुतपा सित ने एसएसआई मंत्रा की आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर हिस्टेरेक्टोमी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। जो विभिन्न स्पेशलटीज़ में मंत्रा के उपयोग को दर्शाते हैं। ये सभी सफल प्रक्रियाएं मरीज़ों को उत्कृष्ट देखभाल प्रदान करने की हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं, जिसके साथ अस्पताल ने आसनसोल एवं आस-पास के क्षेत्रों में अपनी स्थिति को बेहद मजबूत बना लिया है। डॉ देबाशीष साहु, सीटीवीएस सर्जन एवं सीनियर कन्सलटेन्ट, हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, ‘‘सर्जरी का यह दृष्टिकोण यूज़र के बेहद अनुकूल है। इससे सर्जरी के दौरान बहुत अधिक सटीकता, आसान नेविगेशन, इमेजिंग क्लेरिटी और बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे सर्जरी करना बहुत आरामदायक हो जाता है।’ इस उपलब्धि पर डॉ सुधीर श्रीवास्तव, संस्थापक, चेयरमैन एवं सीईओ, एसएस इनोवेशन्स ने कहा, ‘‘आसनसोल में एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का इंस्टॉल किया जाना देश भर में आधुनिक सर्जिकल टेक्नोलॉजी को सुलभ बनाने के हमारे मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह हेल्थकेयर उद्योग में क्रान्तिकारी बदलाव लाने की हमारी यात्रा में बड़ी उपलब्धि है, जो देश के हर कोने में आधुनिक सर्जिकल टेक्नोलॉजी को सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम मरीज़ों के लिए परिणामों में सुधार लाने और अधिक से अधिक लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता की सर्जिकल केयर को सुलभ बनाने के लिए तत्पर हैं।’ एसएस इनोवेशन्स की टीम के समर्पित सदस्य इन्द्रजीत बैनर्जी (एएमआरएसबी,एपीएम) 300 से अधिक सर्जरियों में व्यक्तिगत रूप से सहयोग प्रदान कर चुके हैं, उन्होंने गर्व की अभिव्यक्ति करते हुए कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि एसएसआई पश्मि बंगाल में भी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के अपने मिशन की ओर बढ़ रहा है। जिस तरह से इस आधुनिक रोबोटिक सर्जरी सिस्टम सर्जरी में सटीकता केसाथ मरीज़ों को बेहतर परिणाम दे रहा है, उसे देखकर मैं हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्यसेवाओं के भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’ भारत के पहले स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएसआई मंत्रा के डेवलपर एसएस इनोवेशन्स, रोबोटिक सर्जरियों को दुनिया भर के लोगों के लिए किफ़ायती एवं सुलभ बनाने के लिए तत्पर हैं। मरीज़ों को सर्वोच्च स्तर की सर्जिकल देखभाल उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के साथ एसएसआई ने हेल्थकेयर सेक्टर में इनोवेशन के मजबूत स्तंभ का निर्माण किया है। एक साथ मिलकर वे ऐसे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हैं जहां आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं हर व्यक्ति के लिए सुलभ होंगी, फिर चाहे वह किसी भी सामाजिक-आर्थिक वर्ग या किसी भी भौगोलिक क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। एसएस इनोवेशन्स को अपने स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएसआई मंत्रा के अडॉप्शन को लेकर पूरा भरोसा है, जो ऐसे भविष्य का निर्माण करेगा, जहां सुरक्षित एवं किफ़ायती रोबोटिक सर्जरियां देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा एसएस इनोवेशन्स के लिए गर्व की बात है कि यह एसएसआई मंत्रा के साथ देश को चिकित्सा सेवाओं में आत्मनिर्भर बना रहा है, जिसकी मदद से देश के सर्जन किफ़ायती दामों पर जटिल सर्जरियें को अंजाम दे रहे हैं। एसएस इनोवेशन्स के बारे में: एसएस इनोवेशन्स भारत में स्थित एक संचालनशील कंपनी है जो एसएसआई सर्जिकल रोबोटिक्स सिस्टम- एसएसआई मंत्रा के विकास, निर्माण, असेम्बली एवं मार्केटिंग में सक्रिय है। कंपनी युनाईटेड स्टेट्स एसईसी के साथ पंजीकृत है और प्रमुख सर्जनों के सहयोग से आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए मेडिकल रोबोटिक्स के क्षेत्र में प्रगति की दिशा में कार्यरत है। एसएस इनोवेशन्स की खासियत है कि यह दुनिया का एकमात्र सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम लेकर आती है, जो लागत प्रभावी होने के साथ-साथ प्रभावी भी है, जिसका उपयोग कार्डियक सर्जरी सहित विभिन्न सॉफ्ट टिश्यूज़ सर्जरी में किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि यह इनोवेशन ज़रूरतमंद लोगों के लिए सर्जरी को कम इनवेसिव बनाकर सर्जरी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकता है। एसएसआई मंत्रा के बारे में: एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम, आधुनिक तकनीकी फीचर्स से लैस एक मॉड्युलर मल्टी-आर्म सिस्टम है। इसमें 3-5 रोबोटिक आर्म्स का उपयोग किया जाता है, साथ ही इसमें ओपन-फेस अर्गोनोमिक सर्जन कमांड सेंटर, 32 इंच का बड़ा 3डी एचडी मॉनिटर, 23 इंच का 2 डी टच पैनल होता है, जिस पर मरीज़ से जुड़ी सभी जानकारी डिस्प्ले होती है। साथ ही एक वर्चुअल रियल टाईम इमेज और होलोग्राफिक डाईकोम इमेज के सुपर इम्पोज़िशन की क्षमता भी होती है। विज़न कार्ट टीम को 3 डी एचडी व्यू देता है, जिससे सर्जन सर्जरी के दौरान बेहतर सुरक्षा और दक्षता को सुनिश्चित कर सकता है। मॉड्युलर रोबोटिक आर्म के द्वारा आवश्यकतानुसार आर्म्स का उपयोग किया जा सकता है। इससे सर्जिकल ऑपरेशन्स में किसी तरह के टकराव की संभावना नहीं रहती। इसमें 30 विभिन्न प्रकार के रोबोटिक एंडो सर्जिकल उपकरण होते हैं, जिनका उपयोग कार्डियक सर्जरी सहित विभिन्न प्रकार की सर्जरियों में किया जा सकता है। इसके बेहतरीन डिज़ाइन एवं अनुकूल फीचर्स के चलते लर्निंग कर्व छोटा होता है।

   
 
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *