व्यवसाइयो की समस्या को दूर करने को लेकर विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के आलोचना हाल में शनिवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, कमिश्नर राजू मिश्रा, सचिव शुभजीत बासु की उपस्थिति में आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के विभिन्न चेंबरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रतिनिधियों ने व्यापार को लेकर कुछ समस्याओं की तरफ नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया और मेयर और कमिश्नर से आग्रह किया कि किन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए। ताकि व्यापार में आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके। इस संदर्भ में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि यह बैठक काफी साकारात्मक रही। बैठक में चेंबर के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम से बातचीत की और उनके समाधानों के ऊपर चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए ट्रेड लाइसेंस बनाना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आसनसोल नगर निगम का ट्रेड लाइसेंस पोर्टल खोलने की व्यवस्था की जाय। जिसके कारण व्यवसायी परेशान हैं। व्यवसायियों से ऑक्यूपाइड टैक्स लेकर ट्रेड लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सार्वजनिक सुचित किया जाय । इससे मकान मालिकों से समुचे भवन का टैक्स मिलने की संभावना बढ़ जायेगी। जिन मकानों का टैक्स आज तक नहीं हुआ है उन्हें एक सुनहरा अवसर देकर पिछले 5 साल का टैक्स लेकर उन्हें मुख्य धारा में सामिल किया जा सकता है। इससे नगर निगम को काफी आय की संभावना है। ये सिर्फ मकानों पर ही लागू होगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल बाजार को व्यवस्थित करने के लिए जल्द से जल्द एक टीम बनाया जाय और इस टीम में उन्हे भी दायित्व दिया जाय। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाजार पूरा का पूरा व्यवस्थित हो जायेगा। वे पहले भी इस पर काम कर चुके है। आसनसोल नगर निगम द्वारा संचालित पार्कों की दुर्दशा को देखते हुए जो नया पार्क लोको ग्राउंड के समीप बन रहा है। उसे किसी प्राइवेट संस्थानों द्वारा संचालित नहीं किया जा सकता है। बैठक ओम बगरिया, पवन गुटगुटिया, स्वपन चौधरी, जगदीश बागड़ी, सचिन भालोदिया, मनदीप सिंह लाली सहित अन्य उपस्थित थे।