सावन क्विज क्वीन प्रतियोगिता का सावन तीज के अवसर पर आयोजन
1 min read
आसनसोल। सावन तीज के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, पश्चिम बंगाल प्रांत अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित सावन क्विज क्वीन ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन बेहद उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत सम्मेलन के पारंपरिक तरीके से ओम के उच्चारण और प्रार्थना से की गई। सभी सम्मानित अतिथियों का प्रदेश अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया। प्रतियोगिता की संयोजक मधु डूमरेवाल एवं कीर्ति खेतान रहे। श्रीमती डुमरेवाल ने बताया, कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान को बढ़ाना और इसे संरक्षित करना था। उनकी विभिन्न शाखाओं से बहनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सावन से संबंधित धार्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर देने में प्रतियोगियों ने अपनी तत्परता और उत्साह दिखाया। प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विजेता पूनम सर्राफ को सावन क्विज क्वीन की उपाधि दी गई। तीज अवसर पर बेस्ट ड्रेस अप की विजेता सृष्टि अग्रवाल रही। अन्य विजेता कांता खेमका, सुनीता पेरीवाल, शालिनी सोनथलिया रहे।
बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, राष्ट्रीय सचिव निशा मोदी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि शारदा लखोटिया, रेखा लखोटिया, मधुलिका सिंघानिया, रेनू अग्रवाल, बिनीता अग्रवाल, कंचन ड्रोलिया, बबिता बगड़िया, नीलू अग्रवाल ने भी अपनी उपस्थिति से सबका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और अतिथियों ने आयोजन की सराहना की और इसे सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस आयोजन से न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ी, बल्कि प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और ज्ञान का भी संचार हुआ।