बस में चार देसी बंदूक और दो कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
1 min read
कुल्टी । कुल्टी थाना द्वारा बंगाल झारखंड सीमा के डुबुरडी चेक पोस्ट पर गिरिडीह से बाबूई घाटी जाने वाली एक बस को शुक्रवार रात को रोका गया। दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर कुल्टी थाना की पुलिस ने इस बस को रोका। पुलिस के पास खबर थी कि इस बस में हथियार लेकर जाया जा रहा है। इसके बाद इस बस को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सलीम अंसारी नामक एक व्यक्ति के पास से चार देसी बंदूक और दो कारतूस बरामद हुए। अब पुलिस इस बात की जांच में जुड़ गई है कि यह हथियार कहां से लाए जा रहे थे और कहां ले जाया जा रहा था। आपको बता दें की कुल्टी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि गिरिडीह से आने वाली एक बस में हथियारों की तस्करी की जा रही है। उसके बाद पुलिस द्वारा बंगाल झारखंड सीमा के डुबुरडी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की गई और तलाशी के दौरान यह हथियार जब्त किया गया। पुलिस ने सलीम अंसारी नामक इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बस के चालक मकसूद ने बताया की सलीम अंसारी उनके बस में अक्सर सफर किया करता था और वह गिरिडीह से बस में चढ़ा था।