एक महीना हनुमान चालीसा पाठ के बाद हवन करना अनिवार्य है – अरुण शर्मा
आसनसोल । आसनसोल जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर में आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से चल रहे सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के समापन के बाद शनिवार को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। समिति के सदस्य और श्रद्धालु बड़ी संख्या में हवन में एकत्रित होकर हवन एवं पूर्णाहुति किया। मौके पर श्याम सुंदर पंडित, अश्वनी मिश्रा, अरविंद झा पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया। हवन का कार्यक्रम सुबह प्रारंभ हुआ जो 12 बजे तक चला। इसके बाद मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भोग कराया गया। समिति के सदस्यों ने भंडारे का आयोजन किया। उपस्थित अतिथियों, श्रद्धालुओं एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इधर पूजा-अर्चना एवं हवन के लिए आए हुए पुरोहितों को समिति के लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त कर विदाई किया। मौके पर समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि एक महीना हनुमान चालीसा पाठ के बाद हवन करना अनिवार्य है। उसी से यज्ञ सहित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि शिल्पांचल के समस्त हनुमान भक्तों के सहयोग से बिना त्रुटि से संपन्न हुआ। इसके लिए समस्त शिल्पांचल वासियों की मनोकामना पूर्ण हो। उन्होंने हनुमान जी से प्रार्थना किया कि इसी प्रकार से समस्त हनुमान भक्तों का सहयोग मिलता रहे जिससे मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम होता रहे। मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल नेता आकाश मुखर्जी, आनंदम रिसिडेंसी के कर्णधार दंपति, कन्हैया लाल शर्मा, जगदीश प्रसाद केडिया, नथमल शर्मा, डॉ. जे के सिंह, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के महासचिव बिनोद गुप्ता, सुरेन जालान, महेश शर्मा(चाची), बिजय शर्मा, शंकर लाल शर्मा, कांग्रेस नेता शशि दुबे, गोविंद शर्मा, रवि चटर्जी, महेश शर्मा (रानीसती), आनंद पारीक, सुदीप अग्रवाल, अभिषेक केडिया, बुम्बा राय, सुनील जालान, मनोज जालान, विमल जालान, अमित छाबरा, अमन मखरिया, सज्जन भूत, दयाशंकर अग्रवाल, मनोज केडिया, निर्मल बजाज, मुन्ना वर्मन, किरण गुप्ता, सोनू अग्रवाल, बजरंग शर्मा, समिति सदस्य मुकेश शर्मा, बासुदेव शर्मा, मुकेश पहचान, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान, जितेंद्र बर्नवाल, पिंटू पंडित, छोटी मिश्रा, गोलू शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।