आसनसोल के वरिष्ठ इनकम टैक्स अधिवक्ता स्व. राम अवतार डुमरेवाल का निधन
1 min read
आसनसोल । आसनसोल के जाने-माने इनकम टैक्स अधिवक्ता राम अवतार जी डुमरेवाल का 14 अगस्त 2024 को उनके पैतृक निवास स्थान, भागलपुर, बिहार में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे परिवार और समाज में शोक की लहर है। स्व. डुमरेवाल जी की अंतिम यात्रा, 15 अगस्त 2024 को गंगा घाट पर उनके परिवार के सदस्यों और नजदीकी रिश्तेदारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उनके चारों पुत्र और परिवार के अन्य सदस्य इस दुखद अवसर पर मौजूद थे। वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी शोक सभा बैठक 24 अगस्त तक एवं उनका श्राद्ध कर्म और द्वादश कर्म 26 अगस्त मंगलवार को भागलपुर में संपन्न होगा। उनकी पुत्रवधु मधु डुमरेवाल ने कहा, उन्हें गर्व है कि उनके आदरणीय श्वसुर जी, स्व. राम अवतार डुमरेवाल, अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सादगी से अपने प्रोफेशनल क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बनाई। उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता हमेशा याद की जाएगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और स्वर्ग में उच्च स्थान प्रदान करें। शोकाकुल अरुण डुमरेवाल, कृष्णा डुमरेवाल, अजय डुमरेवाल, संजय डुमरेवाल एवं समस्त डुमरेवाल परिवार।