आसनसोल क्लब चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमरजीत सिंह भरारा पर उठाने लगे सवाल
1 min read
आसनसोल । आसनसोल क्लब लिमिटेड के चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इस चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव लडने वाले अमरजीत सिंह भरारा की उम्मीदवारी पर सवाल उठने लगा है। इस संबंध में बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू ने अमरजीत सिंह भरारा की उम्मीदवारी को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने बर्नपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया की अमरजीत सिंह भरारा वर्तमान में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान है, इसलिए वे सिख धार्मिक मान्यता के अनुसार किसी क्लब का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने अकाल तख्त के जत्थेदार तथा एसजीपीसी को पत्र भेजकर कड़ी कारवाई करने की मांग की है। इस प्रेसवार्ता के दौरान कमेटी सदस्यों में जसविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, हरदयाल सिंह आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ अमरजीत सिंह भरारा से संपर्क किए जाने पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।