काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा
आसनसोल । आसनसोल कल्ला बाई पास स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. देवाशीष बंद्योपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा मंजूर भी हो गया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में एक महीने से भी अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है। विद्यार्थी संगठन कानूनी खर्चे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर आन्दोलन कर रहे हैं। कुलपति के साथ दो बार हंगामा भी हुआ। वह घर से ही कार्य कर रहे थे। अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। कुलपति डा. देवाशीष बंद्योपाध्याय ने इस्तीफे का कारण अराजक माहौल को बताया विश्वविद्यालय में चल रहे आन्दोलन के कारण उन्होंने वातावरण को नष्ट होने की बात कही। इसके साथ ही कहा कि उन्हें ओडिशा में अन्य शिक्षण संस्थान में बेहतर अवसर भी मिला है। इसलिए वह आसनसोल छोड़कर जा रहे हैं।