दुर्गापुर कारखाने के अंदर खड़े 4 ऑयल टैंकरों में लगी आग
दुर्गापुर । कारखाने के भीतर खड़े तेल टैंकर में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना दुर्गापुर के मंगलचंडी रोड से संलग्न एक गैर सरकारी कारखाने में घटी। कारखाने के परिसर में खड़े 4 ऑयल टैंकर धू-धू कर जल उठे। जबकि अन्य एक वाहन भी आग की चपेट में आ गया। आग ने किस कदर बिकराल रूप धारण कर लिया था इसका अंदाजा तस्वीरों को देखकर ही लगाया जा सकता है। ऑयल टैंकरों में लगी आग की लपटें काफी दूर से दिखाई पड़ रही थी और पूरा आसमान काले धुएं से भर गया था। इस भीषण अग्निकांड को लेकर कारखाने के आसपास रहने वाले लोग भी थोड़ी देर के लिए दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों की दो टीम घटनास्थल पर पहुंची। आग के भयानक रूप धारण कर लेने की वजह से दमकल कर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 1 घंटे के प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने ऑयल टैंकरों में लगी आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त कारखाने में इंडस्ट्रियल ऑयल से भरे 4 टैंकर खड़े थे। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि इनमें से किसी एक वाहन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पहले आग लगी और फिर आग दूसरे टैंकरों में भी फैल गई। कारखाने में खड़ा एक अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है।