आसनसोल जीआरपीएस ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर आसनसोल जीआरपीएस परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन रामकिशन मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मनंद जी महाराज ने रक्तदाता को प्रमाणपत्र देकर किया। मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, जीआरपीएस प्रभारी परीक्षित चटर्जी सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर प्रबीर धर ने कहा कि जीआरपीएस जवान अपनी कर्म संस्था से समय निकाल कर सामाजिक कार्य कर रहे हैं, यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। वहीं जीआरसीएस प्रभारी परीक्षित चटर्जी ने कहा कि हावड़ा जीआरपीएस डिस्ट्रिक्ट के निर्देशानुसार और आसनसोल रेलवे जीआरपीएस के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लोग स्वेच्छा से रक्तदान किया। आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारियों ने आकर रक्त संग्रह किया। उन्होंने कहा कि आसनसोल जीआरपीएस के अधिकारी और अन्य लोग भी यहां पर रक्तदान किए।