अंडाल के खांद्रा में एक राशन डीलर पर लगा दुआरे राशन देने से इंकार करने का आरोप
अंडाल । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते विधानसभा चुनाव से पहले दुआरे राशन की घोषणा की थी। इस परियोजना के तहत लोगों के घरों तक राशन पंहुचाने की बात कही गयी थी। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से राशन डीलरों को विभिन्न सुविधाएं भी दी गईं थी। लेकिन अंडाल ब्लॉक के खांद्रा के दक्षिण खंड इलाके में एक राशन डीलर महादेव मुखर्जी पर लोगों ने आरोप लगाया कि दुआरे राशन देने से इंकार कर रहे हैं। जब इलाके के लोगों ने इनसे इसका कारण पुछा तो महादेव मुखर्जी ने एक चिठ्ठी का हवाला दिया। इनका कहना है कि यह चिट्ठी उनको राशन डीलर के एसोसिएशन की तरफ से भेजी गई है जिसमें दुआरे राशन को फिलहाल बंद रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि चुंकि उनके पास दुआरे राशन देने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है। इसी वजह से वह दुआरे राशन नहीं दे पाएंगे। जब हमारे संवाददाता ने राशन लेने आए लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि राशन डीलर ने उनको दुआरे राशन देने से न सिर्फ इंकार किया बल्कि उनकों कोर्ट कचहरी की धमकी तक दी। इनका कहना है कि जब ममता बैनर्जी ने दुआरे राशन की घोषणा की है तो उनको राशन क्यों नहीं मिलेगा। अगर इनके पास सुविधाओं का अभाव है तो वह एक महीने का समय ले लें लेकिन वह मना कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा मामले की जानकारी स्थानीय बीडीओ को दी गई है। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।