आसनसोल के रेलपार की एक दुकान में चोरी, दहशत
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार 30 नंबर वार्ड इलाके के छोटी बाजार क्षेत्र के शिव मंदिर के पास एक मोबाइल दुकान में बुधवार की रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। दुकान के मालिक धर्मेंद्र साव ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार रात भी वह अपना दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार सुबह वह दुकान खोलने आए तो देखा कि अपराधियों ने दीवार तोड़कर उनके दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि लगभग 40 हजार रुपया के आसपास के सामान की चोरी हुई है। घटना की जानकारी पाकर आसनसोल उत्तर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने इस घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं आसनसोल रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान के मालिक से बातचीत की और जानने की कोशिश की की क्या हुआ था। इस संदर्भ में संगठन के अध्यक्ष आशीष चटर्जी ने कहा कि धर्मेंद्र उनके संगठन के पुराने सदस्य हैं और बेहद सक्रिय रहते हैं। उनकी दुकान में इस तरह से चोरी की घटना से इस क्षेत्र के व्यापारी दहशत में है। उन्होंने प्रशासन से मांग की की इस घटना की पूरी तरह से जांच की जाए और अपराधियों को गिरफ्तार कर सामान की बरामदगी की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर दुकानदारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की।