पानी की किल्लत से परेशान लोगों के साथ पंचायत उपप्रधान की हाथापाई
रानीगंज । चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण रानीगंज के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत देखी जा रही है। इससे रानीगंज के कई क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की किल्लत से परेशान लोगों का सब्र टुटने से रानीगंज के लोग विभिन्न इलाकों में विक्षोभ दिखा रहें हैं। इसी क्रम में बुधवार पानी के मुद्दे पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों की पंचायत के उपप्रधान के साथ हाथापाई हो गयी। पूरे बंगाल के लोग जब मां लक्ष्मी की आराधना करने में व्यस्त थे तो रानीगंज के
बल्लवपुर ग्राम पंचायत में कोजागरी लक्ष्मी पूजा के दिन बुधवार को इस घर की गृहिणियों ने पानी की मांग को लेकर तीन घंटे तक पथावरोध किया। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना-प्रदर्शन जारी रहा। आखिरकार पंचायत के उपप्रधान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी बात पर अड़े रहे।
जब उपप्रधान ने टैंकर से पानी की सेवा प्रदान करने की बात कही तो टैंकर के पानी को गंदा और अपर्याप्त होने का दावा करते हुए स्थानीय लोगों ने टैंकर के पानी को उपप्रधान पर फेंक दिया। इससे नाराज उपप्रधान ने लोगों के हाथापाई शुरू कर दी। आखिरकार पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई।