एसबीएसटीसी टिकट काउंटर कर्मियों ने काउंटर में ताला मारकर किया आंदोलन
आसनसोल । आसनसोल सिटी बस स्टैंड में दक्षिण बंगाल परिवहन संस्था की तरफ से एक टिकट काउंटर बनाया गया था। इस काउंटर का संचालन यूरेका ट्रेवल्स नामक एक कंपनी द्वारा किया जाता है। यहां पर कई लोगों को कर्मचारियों के रूप में नियुक्त किया गया था। शनिवार उन कर्मचारियों ने काउंटर पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इनका कहना है कि वे लोग वर्ष 2007 से यहां पर काम करते आ रहे हैं। लेकिन शुक्रवार अचानक उनको फोन करके बताया गया कि उनको अब काम नहीं करना है। उनकी जगह पर दूसरे लोग आकर टिकट काउंटर का संचालन करेंगे। इन लोगों का कहना है कि वे लोग 2007 से इस काउंटर पर काम करते आ रहे हैं। इसी काउंटर के जरिए उनका सारा परिवार चलता है। लेकिन अगर उन्हें अचानक काम से निकाल दिया गया तो वह कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज इस काउंटर को चलाने के लिए कुछ लोग आए थे। जिनको उन्होंने अंदर प्रवेश करने नहीं दिया और उन्होंने काउंटर पर ताला लगा दिया। इनका साफ कहना है कि जब तक एसबीएसटीसी द्वारा उनको फिर से बहाल नहीं किया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं इस घटना की खबर पाकर घटना स्थल पर पहुंचे आई एन टी टी यू सी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि 2007 से एसबीएसटीसी के इस काउंटर पर लोग काम कर रहे हैं कल उनको अचानक काम से हटाने के बारे में कहा गया अगर इस तरह से कर्मचारियों को हटा दिया गया तो यह लोग कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में यहां पर आम आदमी के हितों की रक्षा करने वाली सरकार चल रही है। ऐसे में इस तरह से किसी भी श्रमिक को बिना कारण बताए काम से निकाला नहीं जा सकता है।