बर्नपुर में चोरी हुई बाइक पुलिस ने 72 घंटा में बरामद कर सौंपा
बर्नपुर । हीरापुर थाना पुलिस ने घर के सामने से चोरी हुई बाइक को बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बीते 10 जनवरी को राधानगर रोड स्थित गौरांग सेन सारणी निवासी पापाई बक्शी के घर के सामने खड़ी उनकी हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई। इसकी लिखित शिकायत पापाई बक्शी ने हीरापुर थाना में दर्ज कराया, जिसे गंभीरता से लेते हुए हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय राय के निर्देश पर हीरापुर थाना पुलिस की पीसी पार्टी ने घटना की जांच शुरू की। वहीं पुलिस ने तत्परता से जांच कर 72 घंटे के भीतर चोरी हुआ बाइक को बरामद कर पापाई बक्शी को सौंप दिया। चोरी हुआ बाइक मिलने पर पापाई बक्शी ने पुलिस अधिकारियों का आभार जताने के साथ सराहना की।