बोकारो से कोलकाता जा रही यात्री बस से 200 पहाड़ी तोता सहित 2 तस्कर, ड्राइवर व कंडक्टर गिरफ्तार
दुर्गापुर । दुर्गापुर व बर्दवान जिला वन विभाग ने मंगलवार की रात दुर्गापुर में छापामारी कर तस्करी से पहले बंगाल झारखंड अंतरराज्यीय यात्री बस से 200 पहाड़ी तोता बरामद किया गया। बस ड्राइवर और कंडक्टर और 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पूर्व बर्दवान के दुबराजदिघी के शेख इस्लाम और शेख असीम और झारखंड के शिवशंकर चौधरी और अरविंद कुमार पांडे शामिल हैं। बताया जाता है कि बर्दवान और दुर्गापुर वन विभाग को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि मंगलवार की रात दुर्गापुर के कांकसा स्थित बांसकोपा टोल प्लाजा के पास से अंतरराज्यीय बस में पक्षियों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने झारखंड के बोकारो से कोलकाता जा रही एक यात्री बस को रोक कर जांच की। बस में तलाशी ली गई तो कई पिंजरों से करीब 200 तोते बरामद हुए।