ईसीएल के बंद पड़े एक गोदाम को अपराधियों ने बनाया अपना निशाना लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
अंडाल । शिल्पांचल को अपराध मुक्त बनाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। गाहे बगाहे पुलिस को सफलता भी मिलती है लेकिन अभी भी शिल्पांचल में पूरी तरह से अपराधियों पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। ताजा मामला अंडाल थाना के मदनपुर पंचायत अन्तर्गत ईसीएल के वन सेवन बालू बैंकर स्थित एक बंद पड़े गोदाम में घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात को 15 से 20 हथियारबंद अपराधी आए और गोदाम में तैनात तीन सुरक्षा कर्मियों को बंदुक की नोक पर उनसे उनके मोबाइल छीन लिए और उनको एक कमरे में बंद कर बांध दिया। घटना के संदर्भ में एक सुरक्षा कर्मी निर्मल बाउरी ने कहा कि शुक्रवार देर रात 15-20 अपराधी आए । उनमें से 4-5 लोगों के पास बंदुकें थीं अन्य अपराधियों के पास चाकु छुरियां थी। उन्होंने आते ही तीनों सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल छीनकर उनको एक कमरे में बंदकर उनको बांध दिया। उन्होंने कहा कि एक सुरक्षा कर्मी की पिटाई भी की गई। इसके बाद अपराधियों ने गोदाम से 60 किलो के करीब तांबा चुरा लिया। उन्होंने बताया कि इस गोदाम में ईसीएल के तांबा लोहा आदि रखे जातें हैं। उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। वहीं गोदाम के एक अधिकारी युके पांडे ने कहा कि रात को 15-20 हथियारबंद अपराधी आए और पहले तो सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल छीनकर उनको एक कमरे में बंद कर बांध दिया। इसके बाद गोदाम के चार तालों को तोड़ा गया । उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रात को ही वह घटनास्थल पर पहुंच गए । उन्होंने कहा कि अभी तक चोरी गए सामान की कीमत का आंकलन नहीं किया जा सका है। युके पांडे ने कहा कि रात को अंडाल थाना की गश्ती दल के इधर से गुजरने के कारण ही अपराधी फरार हो गये और उनको और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी अंडाल थाना को दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।