कुल्टी पुलिस ने जब्त किया एक ट्रक कफ सिरप
कुल्टी । बीते कुछ दिनों से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की चौकसी और निगरानी काफी बढ़ गई है। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग से बीते गुरुवार रात कुल्टी थाना की पुलिस ने एक ट्रक कफ सिरप जप्त कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य पुलिस की एसटीएफ ने यह कार्यवाई की। पुलिस ने इस संदर्भ में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। कल रात ही ट्रक को कुल्टी थाना लाकर पेटियों को ट्रक से उतारकर थाना में रखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन पेटियों में कफ सिरप हो सकता है। हालांकि पुलिस द्वारा बयान के बाद ही पता चलेगा कि इन पेटियों में क्या है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। छानबीन के बाद ही आधिकारिक तौर पर पुलिस का बयान आने की संभावना है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई है। विदित हो कि इससे पहले इसी इलाके से ही अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया गया था।