प्रशिक्षण पूरा करने वाली 150 महिला, युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
बर्नपुर(भरत पासवान)। आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच द्वारा महिला, युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई, ब्यूटीशियन, डांस एवं मेंहदी का निः शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं वर्ष 2023- 24 में एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा होने पर इसका प्रशिक्षण लेने वाली महिला, युवतियों में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। पोलो ग्राउंड स्थित संस्था के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारियों के साथ उपस्थित अतिथियों के हाथों 150 महिला, युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सामाजिक कार्य में सहयोग करते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन आसनसोल शाखा द्वारा मंच को एक सिलाई मशीन प्रदान किया गया। इस संबंध में मंच के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच द्वारा गरीब व पिछड़े परिवार की महिला, युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निः शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे प्रशिक्षित होकर स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से अपने परिवार की स्थिति को और बेहतर कर सके। साथ ही अन्य महिला, युवतियों को भी प्रशिक्षित कर सके। उन्होंने बताया कि आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच द्वारा कोरोना काल से लगातार सामाजिक कार्य कर पिछड़े परिवार की महिलाओं, बच्चों को हर संभव सहायता करने का प्रयास कर रहा है। वहीं प्रमाण पत्र कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन आसनसोल शाखा की अध्यक्ष सोनल गड़ीवाल, निर्मला गुटगुटिया, रजनी लोजलका, पार्षद श्रावणी विश्वास, मंच के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामनाथ तिवारी, मुन्ना यादव, मधु चौधरी, तरन्नुम आरा, प्रीति गुप्ता आदि मौजूद रहे।