रमज़ान माह में उच्च माध्यमिक का परीक्षा मुस्लिम परीक्षार्थियों को हो रही है परेशानी – जिशान कुरैशी
कुल्टी । भाजपा अल्पसंख्यक नेता जिशान कुरैशी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने सोची समझी साज़िश के तहत रमजान माह में परीक्षा करवा रही है। मुस्लिमों की रहबर खुद को बताती है लेकिन मुस्लिम परीक्षार्थियों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है। मुस्लिमों का पाक महीने रमजान में अल्लाह का इबादत करते हैं और सारे दिन भूखे रहते है, 5 वक्त की नमाज़ व शाम के समय मुस्लिम पुरुष जा कर तेरहवीं पढ़ते हैं, जिसमें मस्जिद में कुरान पाक की तिलावत होती हैं। पूरे महा इबादद में बीत जाती हैं। समय का पता नहीं चलता है। इतनी गर्मी में भूखे पेट रहा कर बिना पानी व खाने के परीक्षा दे रहे अगर परीक्षा करवाना था तो रमजान माह के पहले या बाद में करवा सकती थी। लेकिन रमजान माह में करवाने का या मकसद है कि मुस्लिम बच्चों का रिजल्ट खराब हो और वह नौकरी की मांग न करें। इसी कारण यह सोची समझी साजिश के तहत रमजान माह में परीक्षा करवा रही है।