गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन का 41 वां सम्मेलन आयोजित
आसनसोल । गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की तरफ से शनिवार जिला ग्रंथागार में 41 वां सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां सरकारी पेंशन लाभार्थियों ने अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की और सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए संगठन से जुड़े मृणाल वाजपेई ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई अच्छी परियोजनाएं चल रही हैं, जिनका संगठन की तरफ से स्वागत किया जाता है। लेकिन जिस तरह से सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को डीए नहीं मिल रहा है। उससे समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी कर्मचारियों को 35 फीसदी कम डीए मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के सुरक्षा के प्रति भी नजर रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि आसनसोल में कुछ निजी अस्पताल ऐसे हैं जो सरकार के हेल्थ स्कीम का फायदा सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को नहीं देते।