3 दिवसीय फागुन महोत्सव आज शोभायात्रा से शुरू
आसनसोल । श्री श्याम मंदिर राहा लेन आसनसोल में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के द्वारा तीन दिवसीय फागुन महोत्सव का आयोजन 9-10 -11 मार्च को श्याम मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। इस संबंध में सेवा ट्रस्ट ने बताया की फागुन महोत्सव 2025 धूमधाम के साथ श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें प्रथम दिवस 9 मार्च को हजारों निशान लेकर उषाग्राम दूर्गा मंदिर के पास स्थित जानकी मंदिर से जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस महावीर स्थान मंदिर , हटन रोड मोड़, रामधनी मोड़, एनएस रोड होते हुए राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश श्री श्याम को अर्पित किए जाएंगे। वहीं दूसरे दिन फागनशुदी एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम मंदिर आसनसोल के प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर फरीदाबाद से पधारे अंश-वंश एवं मनोज वर्मा तथा कोलकाता से पधारी खुशबू अग्रवाल एवं स्थानीय भजन प्रवाहको के द्वारा बाबा को भजनों के माध्यम से रिझायेंगे। वही श्री श्याम मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र को रंग बिरंगी लाइटों एवं फूलों से सजा दिया सजाया जाएगा। 11 मार्च द्वादशी के दिन चंग और धमाल चैतन्य दधीचि एंड ग्रुप दिल्ली के द्वारा श्याम मंदिर के प्रांगण में ढप के माध्यम से आसनसोल नरेश को रिझाएंगे। कार्यक्रम में शिल्पांचल के समस्त वासी एवं श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित रहेंगे।