बर्नपुर (भरत पासवान) । यदुवंशी कल्याण समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने एक- दूसरे को अबीर लगाकर आपसी प्रेम को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही समिति द्वारा जारी गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा, रक्तदान शिविर आयोजित करने, समाज के कल्याण के लिए लगातार सामाजिक कार्यों को गति देने पर विशेष रूप से चर्चा को गई। इस होली मिलन समारोह में आसनसोल, बर्नपुर के विभिन्न इलाके से 250 सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बालेश्वर यादव, कुंवर यादव, अजय राय समिति के अध्यक्ष बिरजू यादव, उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, हरि यादव, संजय यादव, कन्हैया यादव, सचिव अभिषेक यादव, संयुक्त सचिव मुन्ना यादव, मनोज यादव, वी डी सिंह, कोषाध्यक्ष ललन यादव, पप्पू यादव, सुमित यादव, रविन्द्र यादव, सुरेश यादव, राहुल, पंकज आदि मौजूद थे।