आसनसोल । भारत के संसद में सबसे लंबी बहस वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर हुई। आज इस बहस के बाद संसद में बिल का पास होना मानो दुबई की फिर से याद विराट कोहली की आ गई। किस तरह एक भारतीय अपनी संस्कृति को जानते हुए मोहम्मद शमी की मां के चरण स्पर्श करके उनसे आशीर्वाद लिया।आज वही याद पुनः एनडीए के सभी घटक दलों ने मिलकर के अल्पसंख्यक महिलाओं एवं गरीब वंचित अल्पसंख्यक भाइयों के लिए न्याय का दरवाजा खोल कर किया है। उक्त बाते आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कही।