आसनसोल रेलवे डिविजन में महिला आरपीएफ मातंगनी स्क्वाड का गठन
आसनसोल । रेलवे की तरफ से ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आसनसोल रेलवे डिविजन आरपीएफ की तरफ से एक बहुत अहम फैसले लिया गया है। आसनसोल रेलवे डिविजन द्वारा 9 सदस्यीय आरपीएफ की एक महिला दल का गठन किया गया है। इस दल का नाम मातंगनी स्क्वाड रखा गया है। उक्त बात की जानकारी सीनियर डीएससी सीके मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को दी। इस स्क्वाड का काम आसनसोल डिविजन में सफर कर रही महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। कहीं भी कानून का उल्लंघन होने पर या
किसी भी माध्यम से महिला यात्रियों पर संकट का पता चलने पर मातंगनी स्क्वाड की सदस्यायें कार्यवाई करेंगी। आसनसोल रेलवे डिविजन द्वारा गठित मातंगिनी स्क्वाड की आरपीएफ अधिकारी हैं सब इंसपेक्टर शुभ्रा दे, सब इंसपेक्टर सायनी मजूमदार, अपर्णा पात्र, आर झा, पूजा कुमार, सलोनी डांगी, जेएस मारुति कुमारी, शैलेश और डी दास। इनको ट्रेनों में महिला डब्बों की कड़ी सुरक्षा देने ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों मे सफर कर रही महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने जैसे कार्य करने होंगे। इनके पास किसी भी अभियान के समय कैमरे भी रहेंगे। वहीं मातंगनी स्क्वाड की सदस्य आरपीएफ हेल्पलाइन नम्बर 139 को लेकर प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाएगी।