अखिल भारतीय परिवार पार्टी ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में आई उछाल के खिलाफ भरी हुंकार
आसनसोल । अखिल भारतीय परिवार पार्टी की ओर से जनता हड़ताल किया गया। पार्टी के सदस्य आसनसोल के विभिन्न पेट्रोल पंप में जाकर लोगों से अपील किया कि देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के मूल्यों के खिलाफ देश की जनता को एक मिलकर इसका विरोध करना चाहिए। इस मौके पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गौतम पॉल ने कहा कि जिस तरह से रोज रोज पेट्रोल डीजल की कीमतों में तेजी से उछाल आ रहा है उससे आम लोगों की जिंदगी दुभर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज देश भर में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये के करीब हो गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की जो कीमत इतनी ज्यादा हो चुकी है इसके लिए पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल की जो कीमत है उसमें 70 रुपये से ज्यादा टैक्स में चले जाते हैं। पेट्रोल की असल कीमत सिर्फ लगभग 33 रुपये के आसपास होनी चाहिए। लेकिन रोड टैंक, सेस आदि के नाम पर पेट्रोल की कीमतों में आग लग जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों को एकजुट होकर विरोध करने के लिए प्रत्येक महीने के 25 तारीख को कोई भी व्यक्ति पंप में तेल न भराए। वहीं पंप मालिकों से निवेदन किया गया कि वह लोग भी इस महंगाई के खिलाफ महीने में एक दिन पंप बंद रखे।गौतम पॉल ने कहा कि आने वाले 2024 के आम चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेगी ताकि उनकी पार्टी लोगों की समस्याओं को दूर कर सके। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार को जनविरोधी करार दिया।