आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड
अंतर्गत कल्ला बाईपास इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर कुछ किसानों द्वारा खेती की गई थी। लेकिन खड़ी फसल पर पीएचई विभाग द्वारा बुलडोजर चला दिया गया जिससे खड़ी फसल पूरी तरह से तबाह हो गयी। आपको बता दें कि यह जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग की है जिस पर पीएचई विभाग द्वारा पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, जिस व्यक्ति को यह टेंडर मिला है। उसका कहना है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पाइपलाइन बिछाने का काम करने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लिया है। अब अगर कोई उस जमीन पर खेती कर रहा है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं है। वह अपना काम करेंगे। ऐसे में अगर किसानों को नुकसान हो रहा है तो यह किसानों की समस्या है। उनकी नहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि वह गरीब है किसी तरह इस जमीन पर खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करते थे। अगर उन्हें पहले से बता दिया गया होता कि इस जमीन पर पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा तो वह कोई दूसरा बंदोबस्त करते लेकिन जिस तरह से उनकी खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिया गया। उससे उनको हजारों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर उनके नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई कर दी जाए तो उनकी आर्थिक स्थिति उतनी खराब नहीं होगी। लेकिन फिलहाल खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिए जाने से वह सड़कों पर आ गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से यह कहते हुए मुआवजे की मांग की है कि उन्हें भारी नुकसान हुआ है और उनका पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है।