हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ और सामूहिक हनुमान चालीसा का किया गया पाठ
Oplus_131072
आसनसोल । जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास श्रीश्री 1008 संकट मोचन सिद्ध पीठ महाबीर स्थान मंदिर में शनिवार बड़े हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाया गया। सुबह में हनुमान जी की विशेष पूजा की गई। उसके बाद शाम को सुंदर कांड पाठ का वाचिका एवं भजन प्रवाहक आसनसोल की शशि शर्मा ने सुंदरकांड पाठ सामूहिक चालीसा पाठ के बाद भजनों की अमृत वर्षा प्रस्तुत की। मौके पर महिलाओं के साथ पुरुषों ने अमित वर्ष का भरपूर आनंद उठाया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, नथमल शर्मा, अरुण शर्मा, नरेश अग्रवाल, बिजय शर्मा, संजय जालान, पारस सोनकर, अजय सोनकर, अरविंद साव, शंभू धीवर, मुकेश शर्मा, विमल जालान, प्रदीप अग्रवाल, गौतम राय, सौरव गाडियान, मोहन गुप्ता, विनोद साव, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, रौनक जालान सहित मंदिर और बाजार के सभी भक्तगण उपस्थित थे।