आसनसोल । आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से आसनसोल दक्षिण थाना पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 26000 शिक्षकों की नौकरी रद्द हो गई। इसके खिलाफ जब शिक्षक कोलकाता के कस्बा इलाके में डीआई कार्यालय में आंदोलन कर रहे थे। तब उन पर बेरहमी से लाठी चार्ज किया गया। लेकिन मुर्शिदाबाद में वही पुलिस छुपती फिर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ऐसी हालत हो गई है कि टीएमसी के बालू चोर कोयला चोर नेताओं की जी हुजुरी करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आज पूरी तरह से नपुंसक बन गई है और यही वजह है कि आज बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत इस तरह से खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि जब शिक्षा क्षेत्र में घोटाले के खिलाफ शिक्षक साल्ट लेक में शिक्षा भवन के सामने आंदोलन कर रहे थे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार उनके लिए पानी की बोतल लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने पानी की बोतल फेंक दिया और शुभंकर सरकार के साथ दुर्व्यवहार किया। उनका कहना था कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। यहां की पुलिस टीएमसी के कार्यकर्ता में तब्दील हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपनी वर्दी उतार कर टीएमसी का चोला ओढ़ लेना चाहिए। मौके पर पार्षद एस एम मुस्तफा, शाह आलम सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।