बर्नपुर(भरत पासवान ) । बर्नपुर मार्केट स्थित नूरानी ड्रेसेस की ओर से अपने ग्राहकों के लिए ग्रैंड लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया। वहीं लक्की ड्रॉ के पहले बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें सही जवाब देने वाले बच्चों के साथ बड़े लोगों को भी पुरस्कार प्रदान किया। वहीं मेगा लक्की ड्रॉ के दौरान दुकान एवं बाहर खड़े ग्राहकों के हाथों ही ड्रॉ बॉक्स से पर्ची निकाली गई। जिसमें कुल 50 लक्की ग्राहकों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। बताया जाता है कि बर्नपुर बाजार में पहली बार किसी दुकान के द्वारा इस तरह के लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया। वहीं इस लक्की ड्रॉ में पुरस्कार पाने वाले ग्राहकों का चयन ईद से लेकर बांग्ला नववर्ष पहला बैशाख तक खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मिले कूपन के माध्यम से किया गया। इस मौके पर बर्नपुर बॉयज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद कूददूस, नूरानी ड्रेसेस के मोहम्मद महबोबुर रहमान हाशमी, मोहम्मद हसीबुर रहमान हाजी, शिबली नूरानी, मोहम्मद मकबूलूर रहमान फारूकी, मोहम्मद खतीबुर रहमान सिद्दीकी, मोहम्मद सनाउर रहमान कादरी आदि मौजूद थे।