आसनसोल । पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय विकास एवं एकता संयोजक अभिषेक केडिया का 46वां जन्म दिन रविवार की रात जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास महाबीर स्थान मंदिर में आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के कार्यालय में अनोखा तरीका से केक काट कर मनाया गया। इसके पूर्व अभिषेक केडिया ने मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं की पूजा किया। वहीं आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने अपने स्तर से अभिषेक केडिया का जन्म दिन मनाया। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच सिटी शाखा के सदस्य मौजूद थे। अरुण शर्मा ने अभिषेक केडिया को केक खिलाकर जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान आपको सुख समृद्धि, धन दौलत और अच्छा स्वस्थ्य दे। हर साल जन्मदिन आपके लिए तरक्की बनके आए, आपके लिए खुशी के नए-नए अवसर लाए। भगवान की कृपा आप पर अनवरत बरसती रहे। आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, आपके सुखद एवं मंगलमय जीवन के लिए कामना करता हूं। वहीं मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सभी सदस्यों ने भी अभिषेक केडिया को जन्म दिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। सभी ने दीर्घायु की कामना की।