आसनसोल । बांग्ला नव वर्ष के पहले दिन मंगलवार आसनसोल बाजार के प्रसिद्ध ज्वेलरी की दुकान घांटी ज्वेलर्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मौके पर बांग्ला नव वर्ष के पहले दिन पारंपरिक तरीके से इस दिन को मनाया गया। आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। उन्होंने यहां आकर घांटी ज्वेलर्स के नए साल के समारोह में शिरकत की। इस मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कहा के आसनसोल के लोगों के लिए घांटी क्लॉथ स्टोर या घांटी ज्वेलर्स सिर्फ एक दुकान नहीं है। यह एक इतिहास है, जिसका हिस्सा वह भी रह चुकी हैं। बचपन में वह अपने अभिभावकों के साथ यहां आती थी और आज जब वह यहां पर आई है तो उन्हें अपने बचपन की बातें याद आ रही है। जब नए साल के पहले दिन वह अपने पिता के साथ दुकानों में जाती थी, एक छोटे से बच्चों के लिए नए साल का पहला दिन बेहद आकर्षक होता है। उन्होंने सुभोजित घांटी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतरीन ढंग से व्यवसाय को संचालित कर रहे हैं और आसनसोल के व्यावसायिक इतिहास में घांटी परिवार का जो नाम है उसे चार चांद लगा रहे हैं। उन्होंने नए साल के अवसर पर सभी आसनसोल वासियों को शुभकामना दी और ईश्वर से प्रार्थना की की आने वाला नया साल आसनसोल के सभी लोगों के लिए मंगलमय हो। वहीं राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक की धर्म पत्नी आसनसोल की समाजसेवी सुदेशना घटक भी घांटी ज्वेलर्स आईं और नए साल के कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने घांटी परिवार की तारीफ की और कहा कि जिस तरह से यह परिवार व्यवसाय करता है वह सराहनीय है। व्यवसाय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। उन्होंने शुभोजित घांटी की भी तारीफ की और सभी को नए साल की शुभकामना दी।