आसनसोल । जीटी रोड के गोधुली मोड़ स्थित काली मंदिर परिसर में मंगलवार लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के पूर्व लायन अध्यक्ष मनोज कुमार की बेटी अदिति कुमार की जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस दौरान लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि ज्यादातर लोग परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन को मनाते हैं। लेकिन जो लोग ऐसे जरूरतमंद लोगों के बीच जन्म दिन मनाते हैं, सही मायने में यही अपनी खुशी को जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। उन्होंने लोगों से अपील कि जो आजकल केक काटकर एक दूसरे के मुंह में लगाने का चलन है। वह सरासर गलत है। उसे एक दूसरे के मुंह में न लगाकर बचे हुए केक को ऐसे लोगों के बीच जाकर वितरित करे जो उस केक को खा कर आपको दुआएं दे और उनका पेट भर सके। क्योंकि खुशियों को ऐसे लोगों बीच मनाने से वो भी आपकी वजह से खुशी का अनुभव करेंगे। उन्हें खुश देख कर आपकी आत्म को संतुष्टि मिले। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि जन्म दिन पर केक न काटकर जरूरतमंदों को भोजन कराया जाय। इस मौके पर गुरुदास बिस्वास, अबुल काजी, प्रदीप साहा, मनोज कुमार, प्रदीप घटक, जीतू सिंह, अंबिका मुखर्जी, सुरेश प्रसाद, सहाना काजी, मिठू विश्वास, उषा कुमार, आदित्य कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।