पांडवेश्वर । भू धंसान के बाद स्कूल परिसर में दहशत फैल गई। घटना गुरुवार दोपहर हरिपुर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई। हादसों से बचने के लिए भू धंसान स्थल को घेर दिया गया है। गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से सरकारी स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू हो गईं। गुरुवार को पांडवेश्वर प्रखंड के हरिपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अन्य दिनों की तरह कक्षाएं चल रही थी। अचानक दोपहर करीब दो बजे स्कूल कार्यालय के सामने भू ढंडा हो गया। मिट्टी धंसने से वहां गहरा गड्ढा बन गया। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में दहशत फैल गई। खबर मिलते ही ईसीएल की हरिपुर कोलियरी के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। हादसों से बचने के लिए आनन-फानन में भू धंसान स्थल को घेर दिया गया। स्कूल की शिक्षिका सुजाता शील ने बताया कि सामने ईसीएल की कोयला खदान है। यह इलाका भू धंसान के लिहाज से संवेदनशील है। पिछले साल भूमिगत विस्फोट के कारण स्कूल की दीवार में दरारें आ गई थीं। संबंधित खदान के अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया और स्कूल को समतल करने की पहल की। उन्होंने कहा कि कुछ ही दूरी पर वैकल्पिक स्कूल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नए बने स्कूल में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।