आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में शुक्रवार एक जरूरी बैठक हुई। इस बैठक में तीन मुद्दों पर चर्चा हुई। जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद को किस तरह से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों तक पहुंचाया जाए। दूसरी चर्चा बाल श्रमिक पर नियंत्रण करने को लेकर हुई और तीसरी चर्चा गारुई नदी के साफ सफाई पर हुई। इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए 10 बोरो में से 8 बोरो में कमेटी का गठन कर लिया गया है, जिन दो बोरो में अभी कमेटी का गठन नहीं हुआ है। वहां पर अगले सप्ताह बैठक बुलाई जाएगी और वहां पर भी यह काम पूरा कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाल श्रम पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही है और आसनसोल नगर निगम भी उनके इस प्रयास को पूरा करने में लगा हुआ है। वही गारुई नदी के साफ सफाई को लेकर मेयर ने कहा कि जब से नए बोर्ड ने जिम्मेदारी संभाली है। नदी के साफ-सफाई को लेकर बेहद गंभीर है। एक नया काम शुरू किया गया है 600 मीटर नदी के किनारे पर बाउंड्री बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसकी लागत 2 करोड़ रुपए आएगी। मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि जहां पर भी नदी के किनारे खाली जगह मिलेगी वहां पर बाउंड्री बना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल बाउंड्री बनाने का यह कार्य सृष्टि नगर इलाके से शुरू होगा। बैठक में एमएमआईसी मानस दास, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, डॉ देवाशीष सरकार, निगम के सचिव उपस्थित थे।