बंगाल की चार विस सीटों पर 70.47 फीसद मतदान, जानें कहां कितने पड़े वोट
कोलकाता । बंगाल की चार विधानसभा सीटों दिनहाटा, शांतिपुर, खड़दह व गोसाबा में शनिवार को हुए उपचुनावों में छिटपुट घटनाओं व आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच 70.47 फीसद मतदान हुआ। दिनहाटा में 69.97 फीसद, शांतिपुर में 77.03 फीसद, खड़दह में 63.90 और गोसाबा में 75.91 फीसद मतदान हुआ। मतदान का समय खत्म होने के बाद भी विभिन्न मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी थी इसलिए वोट फीसद बढ़ना लाजिमी है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। राज्य के मंत्री व खड़दह से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय को एक मतदान केंद्र में घुसने से केंद्रीय बल के जवानों ने रोक दिया। इसे लेकर शोभनदेव की जवानों के साथ बहस हुई। शोभनदेव ने कहा कि यह उनका आठवां चुनाव है। वे चुनाव संबंधी नियमों को केंद्रीय बलों से बेहतर समझते हैं। खड़दह में भाजपा उम्मीदवार जय साहा के साथ अंगरक्षक के साथ धक्का-मुक्की में पूर्व तृणमूल विधायक दिवंगत काजल सिन्हा के पुत्र जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तृणमूल सांसद सौगत राय उन्हें देखने अस्पताल गए। शांतिपुर में भाजपा उम्मीदवार निरंजन विश्वास ने सत्ताधारी दल तृणमूल पर मतदाताओं को घर से बाहर नहीं निकलने देने का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत भी की। उपचुनावों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से केंद्रीय बलों की कुल 92 कंपनियों की तैनाती की गई थी। दिनहाटा में सबसे ज्यादा 27, शांतिपुर में 22, खड़दह में 20 और गोसाबा में 23 कंपनियां मुस्तैद थीं।