आसनसोल सिटी बस स्टैंड में इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड का चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने किया उद्घाटन
आसनसोल । आसनसोल की बढ़ती जनसंख्या और महत्व को देखते हुए आसनसोल नगर निगम द्वारा इस शहर को नए सिरे से सजाने की कोशिश की जा रही है। इसी के फलस्वरूप पिछले कुछ समय से आसनसोल में कई नई परियोजनाएं शुरु की जा रही है। इनका मकसद आसनसोल को एक बेहतर और ज्यादा सुंदर शहर में तब्दील करना है। इसी क्रम में मंगलवार आसनसोल सिटी बस स्टैंड परिसर में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने एलईडी लाईट से जगमगाते डिस्प्ले बोर्ड का स्वीच दबाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। डिस्प्ले बोर्ड का उद्घाटन कर अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि जिस तरह से पिछले दस सालों में ममता बनर्जी के नेतृत्व में इस प्रदेश में विकास की बयार चलेगी रही है उसी तर्ज पर आसनसोल में भी विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड सहित 64 ऐसी परियोजनाएं शुरु की हैं जिनसे इस राज्य में रहने वाले लोगों की जिंदगी काफी आसान हुई है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी के शासनकाल में आसनसोल और इस प्रदेश का जो विकास हुआ है वह इससे पहले कभी भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आसनसोल को सुंदर बनाने के लिए फुटपाथ और जीटी रोड पर अतिक्रमण करना नहीं चलेगा। फुटपाथ के दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से दुकान लगानी होगी। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक वैक्सीन नहीं लगाए है। निगम के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगा सकते है। वैक्सीन के मामले में ममता बनर्जी अच्छी पहल कर रही है।