देवभूमि उत्तराखंड में अपना प्रवास समाप्त कर कृष्णा प्रसाद हुए आसनसोल के लिए रवाना
आसनसोल । देवभूमि उत्तराखंड में अपना प्रवास समाप्त कर आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद अब आसनसोल की के लिए बुधवार को रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने अपने इस प्रवास के दौरान आखिरी बार मां गंगा के दर्शन किए । सुबह सवेरे ही वह ऋषिकेश में गंगा घाट पर पंहुचे और मां को नमन किया । सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने सबको दिवाली की बधाई दी और प्रार्थना की कि सबपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे । उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक वह आसनसोल पंहुच जाएंगे । अगले दिन चार बजे ऋषिकेश से जो गंगाजल उन्होंने आसनसोल के लिए रवाना किया था वह भी ट्रेन से पंहुच जाएगा । कृष्णा प्रसाद ने बताया कि वह उस पवित्र जल को लेकर कल सुबह कल्ला प्रभु छठ घाट पर जाएगे । उन्होंने कहा कि वहां भी विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की जाएगी । इसके उपरांत इस जल को छठव्रतियों में वितरित किया जाएगा । उन्होंने कल प्रभु छठ घाट पर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । कृष्णा प्रसाद ने उत्तराखंड से उनके कार्यों को आसनसोल शिल्पांचल में जन जनतक पंहुचाने के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले समय में प्रभु छठ घाट पर छठ माता के आशीर्वाद से भव्य तरीके से छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि अपने उत्तराखंड प्रवास के जरुरतमंदो की मदद संतों के लिए भंडारे का आयोजन गौ माता सहित अन्य प्राणियों की सेवा जैसे कार्य करके उनको जो सुखद अनुभूति हुई है उसके लिए वह मां गंगा के सदैव ऋणी रहेंगे।