अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तरफ से वस्त्र वितरण के साथ की गई नर नारायण सेवा
आसनसोल । आसनसोल स्टेशन रोड पर 13 नंबर मोड़ स्थित आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तरफ से बासुकीनाथ सेवा समिति के सहयोग से जरुरतमंदों के बीच खाद्य पदार्थों का वितरण करने के साथ ही नर नारायण सेवा की गई। इस मौके पर आसनसोल रेलवे डिविजन के डीआरएम परमानंद शर्मा, सीनियर डीएससी चंद्रमोहन मिश्रा सहित अन्य आरपीएफ अधिकारी मौजूद थे। इनके अलावा बासुकीनाथ सेवा समिति के कर्णधार सजन जालुका, पवन गुटगुटिया, पप्पू सिंह, श्याम बाबू सिंह, सियाराम अग्रवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा निर्मला गुटगुटिया सचिव सोनालि दाड़ियान प्रेमा खेमका रेशमी अग्रवाल, संगीता दीवान, सुलोचना अग्रवाल, बबिता केडिया आदि उपस्थित थे। इस संदर्भ में डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति पिछले लंबे समय से काफी अच्छा काम कर रही है। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की भी प्रशंसा की। वहीं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा निर्मला गुटगुटिया ने कहा कि दिवाली के अवसर पर करीब ढाई सौ गरीबों में वस्त्र और मिठाई बांटी गई। उन्होंने बताया कि उनके साथ बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने भी पूर्ण सहयोग किया। इसके लिए उन्होंने बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति और रेलवे के डीआरएम परमानंद शर्मा को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।