नई दिल्ली । टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को अबु धाबी में खेले गए सुपर-12 चरण के मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 रन से हराया। इस तरह विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया जो मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके बाद अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई। रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 74 रन बनाए।
अब भारतीय टीम ग्रुप-2 में 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टॉप पर पाकिस्तान के 8 अंक हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान के 4 अंक हैं. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के भी 4 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह अफगानिस्तान से पीछे है। भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दमदार अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने अर्धशतक जड़े और 140 रन की ओपनिंग साझेदारी की। रोहित ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। उन्होने 47 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, राहुल ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 69 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 63 रन की अविजित साझेदारी भी की। पंत ने 13 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 जबकि पंड्या ने 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 35 रन बनाए।