छठ पूजा को लेकर आसनसोल नगर निगम में हुई अहम बैठक
आसनसोल । इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है। एक त्योहार के समापन के साथ ही दुसरे त्योहार के आगमन की दस्तक सुनाई देने लगती है। काली पूजा के समापन के बाद अब बारी है आस्था के महापर्व छठ पूजा की। अन्य सभी आयोजनों की तरह छठ पूजा को लेकर भी आसनसोल नगर निगम पुरी तरह से सक्रिय हो चुका है। शनिवार को आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने बताया कि निगम में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जहां उनके अलावा आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिव्येदु भगत, चंद्रशेखर कुंडु, मीर हाशिम के साथ साथ निगम के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। यहां आने वाले छठ पूजा के मद्देनजर कुछ अहम बातों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सबको सुचित कर दिया गया है कि सात तारीख से पहले यह बता दिया जाए कि किस घाट पर क्या कमी है या किस घाट पर किस चीज की जरुरत है । अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि इस साल 23 नए छठ घाट बनें हैं जिनपर भी सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सभी घाटों पर नजर रखने और किसी भी जरुरत को पुरा करने का काम किया जाएगा।