आसनसोल मंडल में एग्जीक्यूटिव स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
आसनसोल । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पूर्व रेलवे आसनसोल की ओर से शुक्रवार को मंडल रेल अस्पताल आसनसोल में एक एग्जीक्यूटिव स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल के 55 अधिकारियों के विभिन्न शारीरिक मापदंडो यथा बॉडी मास इंडेक्स, रक्त संबंधी विभिन्न जांच, रक्तचाप, बोन मिनरल डेंसिटी की जांच के साथ ईसीजी भी गई। इस दौरान विभिन्न कंसल्टेन्ट्स (फिजिसियन, सर्जन, आँख, ईएनटी, दांत) भी अपनी विशेषज्ञ सलाह के लिए उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल, बी.के. त्रिपाठी/अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 आसनसोल, एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक-1आसनसोल, डॉ. एम.के. महाता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आसनसोल, डॉ. एस. भट्टाचार्जी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आसनसोल उपस्थित थे।