रेल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, सनसनी
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत चिनाकुरी निवासी रेल कर्मचारी चंदन पासवान(55) का शव उसके क्वार्टर से बुधवार की रात पुलिस ने बरामद की। उसके शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी हत्या की गई है। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। चंदन पासवान क्वार्टर में अकेले रहता था। उसका परिवार से कोई संपर्क नहीं था। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदन पासवान अकेले ही क्वार्टर में रहता था। हत्या के कारण एवं हत्या किसने की, इसकी जांच पुलिस कर रही है।