कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बर्नपुर । 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आसनसोल फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बर्नपुर बारी मैदान शहीद मीनार पर 1999 में कारगिल युद्ध के ऑपरेशन विजय के जीत पर एक रंगारंग देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के सम्मान में पुष्प अर्जित और मोमबत्ती जला कर भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बंगाल 10 बटालियन के सूबेदार मेजर राठी सिंह और जवानों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्जित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विभिन्न स्कूल के बच्चों और कलाकारों ने देशभक्ति के ऊपर नृत्य और गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बर्नपुर आरपीएफ, हीरापुर पुलिस , ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों एवम जवानों की मौजूदगी ने कार्यक्रम के समा को बांधा। फाउंडेशन के सेक्रेटरी परमजीत सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा उनके संस्था के आज के कार्यक्रम का उद्देश्य अपने समाज के लोगो को अपने देश के प्रति हमारे कर्तव्य और जागरूक करना था।साथ ही साथ, कारगिल युद्ध के दौरान हमारे देश के सभी वीर सपूतों को नमन करना था, जिनके बलिदान से आज हम सभी देशवासी अपने घर में अपने परिवार के साथ सुरक्षित और खुशी से रह रहे है। कार्यक्रम में बर्नपुर आरपीएफ के निरीक्षक आर माझी, उप निरीक्षक वी पांडेय, एसआई एके पासवान, हीरापुर थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष मंडल, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विनय लायक, एएसआई भुइया, वार्ड पार्षद अशोक रुद्र, राजेश सिंह, समाजसेवी पवन गुटगुटिया, सामाजिक संस्था हमारा संकल्प , बर्नर हेडिकैप वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि समेत संस्था के अध्यक्ष डॉ. रमन राज, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमरीक सिंह, सतनाम सिंह, सत्यजीत कुमार, चरणजीत सिंह, श्रीकांत शाह, बिपाल्ब माझी, गुरदीप सिंह, श्रदुल मृगेंद्र, शिवनाथ वर्मा,चरणजीत सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में बर्नपुर निवासी उपस्थित थे।