भाजपा सांसद ने बाराबनी में की सांगठनिक बैठक
बाराबनी। राज्य में पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से हुगली की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी के उपस्थिती में मंगलवार बाराबनी विधानसभा अंतर्गत नूनी मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में एक सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया । मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप दे, युवा नेता अर्जित रॉय सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि आज तृणमूल की सरकार राज्य में सिर्फ अत्यचार कर रही है। राज्य की जनता ने जिसे वोट दिया है वह अपने आप को राजा समझ रहे है, जैसे इतिहास में हमलोगों ने पढ़ा है कि राजा अपने राज्य भ्रमण पर निकलते थे। वैसे ही आज जनता के पैसो को बर्बाद करने के लिये तृणमूल के राजा घूमने निकले, सिर्फ एसी वाहनों पर पूरा व्यवस्था लेकर राज्य में राजा की तरह घूम रहे है। आज राज्य की जनता सीपीएम की तरह ही तृणमूल के अत्याचार से ऊब गई है। आने वाले चुनावों में इसका परिमाण मिल जायेगा।