Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल के कालीपहाड़ी में हुआ हादसा, एक किशोर की हुई मौत, हंगामा

आसनसोल । राज्य सरकार की तरफ से सड़क हादसों पर नकेल कसने के लिए सेफ ड्राईव सेव लाईफ जैसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी सड़क हादसों को कम करने में वह वांछित सफलता नहीं मिल पा रही है। जिसकी अपेक्षा थी। ऐसे ही एक हादसे में मंगलवार को आसनसोल दक्षिण थान क्षेत्र के कालीपहाड़ी मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर एक लॉरी के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार किशोर की असमय मृत्यु हो गई। हादसे को लेकर यहां भारी हंगामा पसर गया। देखते ही देखते पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आरोप है कि हादसे से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा और पथराव और तोड़फोड़ किया।

ट्रैफिक गार्ड कार्यालय में तोड़ फोड़ किया गया। उतेजित जनता ने ट्रैफिक पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रैफिक पुलिस के वाहन में भी तोड़ फोड़ किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पंहुच गयी। स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रण किया गया। पथावरोध को हटाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर एक परिवार जा रहा था। ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें बाईक पर सवार 13 वर्षीय त्रिशान बाद्यकर की मौत हो गई जबकि प्रबीर बाद्यकर, शांति बाद्यकर और चार वर्षीय विराट बाद्यकर अस्पताल में चिकित्सारत हैं। वह लोग दुर्गापुर से आसनसोल की तरफ आने के क्रम में हादसे का शिकार हो गये। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा और इनका सीधा आरोप था कि हाइवे पर पुलिस अपनी ड्यूटी में पर लापरवाही बरतती है। तभी ऐसे हादसे होते हैं । स्थानीय लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान आक्रोशित जनता द्वारा पुलिस कैंप में हमला भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *