ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया के स्थायी सरलीकरण के आदेश से व्यवसाइयों में खुशी
आसनसोल । व्यवसायिक प्रतिंधियों ने ट्रेड लाइसेंस प्रक्रिया को ईओडीबी के तहत स्थायी रूप से सलकीकरण पर ख़ुशी जतायी। विदित हो कि इसके पहले कोलकाता दुर्गापुर आसनसोल में ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए अलग अलग तरह के दस्तावेज मांगे जाते थे। हाल ही में आसनसोल नगर निगम द्वारा जो ट्रेड लाइसेंस शिविर लगाया गया था। वहां तो बिना होल्डिंग टैक्स के ही ट्रेड लाइसेंस बनाने का विशेष प्रावधान रखा गया था। लेकिन शिविर के खत्म होते ही परिस्थिति फिर से पहले की ही भांति हो गई। जो भी यहां ट्रेड लाइसेंस बनाने आ रहे हैं उनसे फिर से होल्डिंग टैक्स मांगा जा रहा है। भले ही यह युनिफाईड पोर्टल पिछले 16 अगस्त से ही चालू कर दिया गया था। लेकिन ट्रेड लाइसेंस बनवाने आए लोगों का कहना है कि इस पोर्टल में भी होल्डिंग टैक्स का विवरण मांगा जाता था। इस वर्ष 27 अगस्त को कोलकाता में स्थित शिल्प सदन में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। यहां पश्चिम बर्दवान फ़ेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडुस्ट्रीज के महासचिव ने आला अधिकारियों के साथ ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के तहत आग्रह किया था कि ट्रेड लाइसेंस से प्रापर्टी टैक्स को स्थायी रुप से अलग करने पर ज़ोर दिया था। इस पर गौर करने का आश्वासन देने के बाद मंगलवार को औपचारिक रुप से आदेश की कॉपी एमएसएमई विभाग से जगदीश बागड़ी को भेजी गयी।