कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार ने कुमाडिहा स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा
कुल्टी । कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शनिवार को कुमारडीहा स्वास्थ सेंटर का दौरा किया। ज्ञात हो प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे है। कुल्टी विधायक सह चिकित्सक डॉ. अजय पोद्दार ने कुमारडीहा स्वास्थ केंद्र के स्वास्थ्य प्रभारी दीपक भट्टाचार्य से इस केंद्र की विस्तृत जानकारी ली। विधायक ने सेवा सप्ताह को देखते हुए वैक्सीन लेने के लिए लाइन में लगी महिलाओं के साथ ही युवाओं के बीच बिस्कुट, फल वितरण किया।
विधायक को कुमारडीहा स्वास्थ केंद्र के स्वास्थ्य प्रभारी ने अस्पताल की जर्जर हालत के बारे में जानकारी दी। विधायक आसनसोल नगर निगम द्वारा रखरखाव किए जाने वाले अस्पताल का यह हाल देखकर चौंक गये। कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार ने स्वास्थ्य प्रभारी को सभी समस्याओं को लिख कर उनको देने के लिए कहा। पश्चिम बंगाल चिकित्सक
वेल्फेयर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य होने के नाते वह कुमारडीहा अस्पताल को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। इस विशेष दौरे पर कुल्टी विधायक के साथ कुल्टी विधानसभा सभा के ट्रैड यूनियन अध्यक्ष टिंकू वर्मा, भाजपा नेता गोविंद माझी, जिला आमंत्रित सदस्य डॉ. अबरार अहमद, जिला सदस्य सिधेस्वर राय, दिलीप गुप्ता, झन्तु सेनगुप्ता, कर्ण सिंह के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।